भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बारबाडोस में ही फंस गई। कल बुधवार को टीम इंडिया वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई और आज सुबह उन्होंने दिल्ली में लैंड किया।
सुबह 6 बजकर 30 मिनट के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ी लैंड हुए। तब फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ था। हर कोई वर्ल्ड कप विनिंग टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 11 साल बाद टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। फैंस ने टीम इंडिया का शानदार अंदाज में स्वागत किया। सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ दिखी। एयरपोर्ट से भारतीय टीम आईटीसी मौर्य होटल पहुंची और वहां भी उनका जमकर स्वागत किया गया। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां भांगड़ा भी किया और केक काटकर जश्न भी मनाया।
भारतीय खिलाड़ियों ने दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ ब्रेकफास्ट भी किया इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर पूरे टूर्नामेंट के अनुभव की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। मुंबई में शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से भारतीय टीम की विक्ट्री परेड का भी आयोजन किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के साथ हजारों की संख्या में फैंस शामिल होंगे।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार