CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   2:16:18
Vishwamitri river

वड़ोदरा में भारी बारिश की दूसरी पारी, एक बार फिर उफान पर विश्वामित्री नदी, नीचले इलाकों में बड़ा खतरा

गुजरात में लगातार हो रही बारिश से वड़ोदरा शहर की विश्वामित्री नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। राज्य में मानसून ने जोरदार वापसी की है, जिसके चलते ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसका असर आजवा सरोवर के जलस्तर पर भी पड़ा है, जो लगातार बढ़ रहा है। आजवा सरोवर का पानी बहकर विश्वामित्री नदी में आने से दोपहर 3:00 बजे तक नदी का जलस्तर 17 फीट तक पहुंच गया।

इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कारेलीबाग इलाके में स्थित इंदिरा नगर झोपड़पट्टी में बाढ़ का पानी भरने की आशंका है, जिसके चलते कॉरपोरेशन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं।

गुजरात में मानसून के प्रकोप के कारण विश्वामित्री नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से शहरवासियों में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।