CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   2:07:01
vadodara fire station

वडोदरा के शहर – जिलों में फायर ब्रिगेड का सीलिंग अभियान

राजकोट अग्निकांड के बाद गुजरात के सभी शहरों में फायर ब्रिगेड द्वारा बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाकर बिना पूछताछ के प्रॉपर्टी सील की जा रही है।

गुजरात के वड़ोदरा में फायर ब्रिगेड की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग इलाकों में फायर सेफ्टी का चेकिंग किया जा रहा है, जिसमें फायर सेफ्टी के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की गई है। फायरब्रिगेड द्वारा लगातार पांचवे दिन इस कार्यवाही को अंजाम देते हुए वार्ड नंबर 18 के मांजलपुर इलाके में सरस्वती कंपलेक्स के 180 यूनिट सील कर दिए गए है, जिसमें फास्टफुड की दुकान, कमर्शियल ऑफिस क्लास सब कुछ शामिल है। वैसे कहा यह भी जा रहा है की कॉरपोरेशन बिना किसी नोटिस और बिना किसी फायर एनओसी की पूछताछ के सीलिंग अभियान को अंजाम दे रहा है।

वडोदरा के सावली में भी फायर डिपार्टमेंट द्वारा तालुका के अस्पताल, कॉम्प्लेक्स शॉपिंग सेंटर में चेकिंग शुरू की गई है। राजकोट दुर्घटना के बाद अचानक हरकत में आए फायर विभाग ने फायर NOC जांच अभियान और सीलिंग की कार्रवाई शुरू की है, जिसमें सावली नगर पालिका के चीफ ऑफिसर भी शामिल रहे।

अमरेली की चलाला नगर पालिका में भी पीजीवीसीएल और पुलिस द्वारा फायर सेफ्टी पर सरप्राइज चेकिंग किया गया। राज्य सरकार ने सभी छोटे बड़े शहरों और टाउन इलाके में फायर सेफ्टी और बिल्डिंग मेंटनेस की जांच की, जिसमें नगरपालिका के विभिन्न विभागों के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।