26-08-2023
हर्षद मेहता, ये नाम सुन कर आपको सब से पहले “स्कैम 1992” वेब सीरीज याद आयेगी। इस वेब सीरीज ने काफी तहलका मचाया था। जिसमे, हर्षद मेहता की जिंदगी से जुड़ी कई बाते और शेयर बाजार में हुए सबसे बड़े घोटाले की कहानी परदे पर उतार दी गई गई थी। वही अब डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी, हंसल मेहता के साथ एक और घोटाले की कहानी सामने लेकर आ रहे है। इस सीरीज का नाम है “स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, तो चलिए आपको बता दे की आप इसे कहा और कैसे देख सकते है।
सबसे पहले जानते है अब्दुल करीम तेलगी के बारे में। अब्दुल करीम तेलगी स्टाम्प पेपर घोटाले का मास्टरमाइंड था। करीब 16 राज्यो में उसने अपने कनेक्शन बना कर रखे थे और 3 करोड़ नही 30 करोड़ नही बल्कि 30 हजार करोड़ का फर्जी स्टाम्प पेपर स्कैम किया था। जिसके बाद उसे 2001 में अजमेर में अरेस्ट कर लिया गया था और 30 साल जेल की सलाखों के पीछे रहने की सजा सुनाई थी। साथ ही 202 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था। 23 अक्टूबर 2017 में 56 साल की उम्र में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उसकी मौत हो गई।
तो स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी को आप OTT प्लेटफार्म सोनी लिव पर देख सकते है। ये शो 2 सितंबर 2023 को स्ट्रीम हो रहा है। आपको बता दे ये सीरीज संजय सिंह की किताब “तेलगी स्कैम: रिपोर्टर की डायरी” से इंस्पायर्ड है।
More Stories
गोविंदा के दामाद को IPL 2025 नीलामी में झटका, शाहरुख खान की टीम से भी टूटा नाता
जब बारिश में भीगकर दिलीप साहब के घर पहुंचे नाना पाटेकर, दरवाजा खुला और फिर…
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज