दक्षिण गुजरात में लो प्रेशर के साइक्लोनिक सरकुलेशन में परिवर्तन होने से सौराष्ट्र में बरसात का कहर देखा जा रहा है। सौराष्ट्र के विभिन्न शहरों में 6 से 30 इंच बरसात से कई शहर पानी में डूब गए हैं।अलग-अलग घटनाओं में 5 की मौत की भी खबर है, जबकि 5 लोग लापता भी है।मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान किया है। भारी बारिश के चलते सौराष्ट्र के कई डेम छलक गए हैं। वाहनों के पानी में बह जाने के 9 मामले दर्ज हुए है। अब तक 6748 लोगों को स्थानांतरित किया गया है जबकि जामनगर से 64 व्यक्तियों को एयरलिफ्ट किया गया है। 1 नेशनल हाईवे 15 स्टेट हाईवे 130 मार्ग बंद कर दिए गए हैं।10 शहर और गांव 220 गांव में अंधेरा छा गया है। नदी नाले तालाब सब कुछ उफान पर है और इन जल संसाधनों का पानी लोगों के घरों में भर गया है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार