27 April 2022
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अब एक फैशन दिवा बन चुकी है। अपने ट्रेडिशनल लुक से फैन्स का दिल जीत ने वाली सपना चौधरी अब वेस्टर्न लुक में भी अपना कमल देखा रही है।
अपनी नई तस्वीरों में सपना व्हाइट कलर के पैंट सूट में नजर आ रही हैं। सपना ये बॉस लेडी लुक अपने जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने व्हाइट कलर की ही हाई हील्स की जूती पहनी हुई हैं। सपना चौधरी का ये लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो गया।
सपना ने अपने इस लुक को लाइट और व्हाइट मेकअप किया है, सपना ने इन पिक्स के सात कैप्शन देते हुए लिखा, ‘हीरे (डायमंड) की तरह चमको’
अपने इस डैशिंग लुक में सपना किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. कभी बैठकर-तो कभी खड़े होकर सपना के एटीट्यूड, स्टाइल और लुक्स में स्वैग साफ देखा जा सकता हैं ।
More Stories
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar
महान गायक मोहम्मद रफ़ी की 100वीं जयंती, संगीत के स्वर्ण युग की यादगार जुगलबंदियां