MaharashtraElection2024 : आज पूरे देश की निगाहें महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिकी हुई हैं। इन चुनावों में महायुती की जबरदस्त बढ़त बनती नजर आ रही है। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
MaharashtraElection2024 परिणाम के शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है…”
उन्होंने कहा कि महायुति ने पूरी मशीनरी को कब्जे में लिया। इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है। शिंदे के सारे उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं?
संजय राउत ने कहा, दो दिन पहले गौतम अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एक अरेस्ट वारंट निकला। रिश्वत का केस है 2 हजार करोड़ का, उसमें भाजपा की पोल खुल गई। उस पर से ध्यान हटाने के लिए ये पूरा एक कपट कारिस्तानी हुई है, उसकी तैयारी पहले से चल रही थी। महाराष्ट्र गौतम अडानी की जेब में जा रहा है, मुंबई अडानी की जेब में जा रहा है, हमने विरोध किया कि अडानी राष्ट्र नहीं होने देंगे। इस प्रकार के नतीजे के राज्य पर लादे गए हैं।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता