MaharashtraElection2024 : आज पूरे देश की निगाहें महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिकी हुई हैं। इन चुनावों में महायुती की जबरदस्त बढ़त बनती नजर आ रही है। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
MaharashtraElection2024 परिणाम के शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है…”
उन्होंने कहा कि महायुति ने पूरी मशीनरी को कब्जे में लिया। इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है। शिंदे के सारे उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं?
संजय राउत ने कहा, दो दिन पहले गौतम अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एक अरेस्ट वारंट निकला। रिश्वत का केस है 2 हजार करोड़ का, उसमें भाजपा की पोल खुल गई। उस पर से ध्यान हटाने के लिए ये पूरा एक कपट कारिस्तानी हुई है, उसकी तैयारी पहले से चल रही थी। महाराष्ट्र गौतम अडानी की जेब में जा रहा है, मुंबई अडानी की जेब में जा रहा है, हमने विरोध किया कि अडानी राष्ट्र नहीं होने देंगे। इस प्रकार के नतीजे के राज्य पर लादे गए हैं।

More Stories
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के दरवाज़े पर ईडी की दस्तक ; 48 हज़ार करोड़ की चाल में उलझी सियासत!
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी…वडोदरा से पुलिस ने पकड़ा
तमिलनाडु का एलान-ए-जंग ; केंद्र से टकराव में स्टालिन का संवैधानिक जवाब