दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S24 लॉन्च कर दिया है। इनमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। ये जल्द ही बिक्री के लिए मार्केट में भी आ जाएंगे।
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के सैन जोस SAP सेंटर में 17 जनवरी को आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को कई एडवांस AI फीचर्स के साथ पेश किया। Samsung Galaxy S24 सीरीज़ में अब आप AI नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, इंटरप्रेटर, फोटोमोजिस, सर्कल टू सर्च और रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फिचरों का उपयोग कर सकते हैं।
सर्कल टू सर्च फीचर
Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज में सर्कल टू सर्च फीचर दिया गया है। इसमें आप किसी फोटो या वीडियो में दिखाई गई किसी वस्तु पर गोला बना सकते हैं और उस वस्तु के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह Google लेंस की तरह ही सलेक्ट की गई चीजों को सर्च कर दिखाएगा।
AL फोटो असिस्ट फीचर
आपको इस Galaxy S24 सीरीज में फोटो असिस्ट फीचर भी मिलेगा। इस AI जेनरेटेड एडिटिंग टूल की मदद से इमेज में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट को हटाया या स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके अलावा यह टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्वालिटी बढ़ाने का ऑप्शन भी देगा।
नया चैट असिस्ट फीचर
Samsung Galaxy S24 सीरीज में एक नया चैट असिस्ट फीचर होगा, जो चैटिंग के दौरान टेक्स्ट का लाइव ट्रांसलेशन करने में सक्षम होगा। इसके अलावा Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन में हिंदी सहित 30 भाषाओं में रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन का सपोर्ट भी मिलेगा। आप इसका उपयोग करने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 S24 सीरीज: वेरिएंट और कीमत
Samsung Galaxy S24 Ultra को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 8GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत $1299 (₹1.08 लाख) से शुरू होती है।
Samsung Galaxy S24+ और Galaxy S24 को दो-दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Galaxy S24+ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत $999 (₹83 हजार) से शुरू होती है। वहीं, S24 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (66 हजार रुपये) से शुरू होती है। S24 सीरीज के स्मार्टफोन को 7 साल तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत