CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Thursday, January 23   1:06:08

नहीं रहे विंड एनर्जी के प्रणेता डॉ अनिल काने, लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन

गुजरात के वड़ोदरा शहर ने आज एक अनमोल रतन डॉक्टर अनिल काने के रूप में खो दिया, जिन्होंने कई क्षेत्रों में सही मायनो में वड़ोदरा को अपना योगदान दिया और उसमें सबसे बड़ा योगदान था पर्यावरण सुरक्षा में…

डॉक्टर अनिल काने….एक ऐसा विश्व प्रसिद्ध व्यक्तित्व जिन्होंने गुजरात सरकार की योजना को साकार किया और भारत में डब्ल्यू ई ए यानी पवन ऊर्जा की स्थापना कर वडोदरा का नाम विश्व में रोशन किया। आज वे हमारे बीच नहीं रहे , वी एन एम परिवार उन्हें शत शत नमन करता है।

वर्ल्ड विंड एनर्जी एसोसिएशन द्वारा भारत और एशिया के साथ साथ विश्व भर में विंड पावर में योगदान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स समेत अनेकों सम्माननीय अवॉर्ड्स से वे नवाजे गए। वे वर्ल्ड विंड एनर्जी संगठन के भारत के सदस्य थे। विंड एनर्जी विंड पावर के प्रणेता होने का सुबूत है उनका घर। आज भी वडोदरा में उनकी छत पर पवन चक्की लगी है।

मूल भावनगर के डॉक्टर अनिल काने ने अपनी कर्मभूमि वडोदरा को बनाया। BE सिलिकॉन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ अनेकों डिग्रियां हासिल कर चुके डॉक्टर अनिल काने ने phd कर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होने इंटरनेशनल लॉ और औद्योगिकी प्रशासन एवं प्रबंधन में अपना विशिष्ट सहयोग दिया। वड़ोदरा की महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी में वर्ष 1998 से 2001 तक कुलपति पद पर वे कार्यरत रहे। विंड एनर्जी को बढ़ावा देने में उनका कोई सानी नहीं है भारतीय पवन ऊर्जा संघ और EA के वे संस्थापक अध्यक्ष थे।

विश्व पवन ऊर्जा संघ में उन्होंने सर्वोच्च पद पर 3 साल तक काम किया । वे भारत की कई कंपनियों के व्यापारी मंडल में निदेशक पद पर रहे। वहीं शेयर बाजार फिक्की आदि में सलाहकार भी रहे। गुजरात सरकार में भी कई सरकारी उद्यमों और बोर्ड में उन्होंने काम किया है। गुजरात सरकार की लोकप्रिय महत्वाकांक्षी कल्पसर परियोजना के वे प्रस्तावक थे ।

इतने उच्च पदों पर कार्यरत अनेकों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय अवार्ड के विजेता, इतने बौद्धिक होने के बावजूद भी वे सदा जमीन से जुड़े रहे। सभी से वह हमेशा प्यार और दुलार से मिलते थे। VNM tv के साथ तो उनका गहरा नाता रहा। वर्ष 2011 में VNM ने वीएनएम एनवायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत की, तब डॉक्टर अनिल काने ही मार्गदर्शक थे। उन्हीं के मार्गदर्शन और निश्रा में हर साल सफल एनवायरमेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड आज भी जारी है। VNM परिवार अपने सरपरस्त डॉक्टर अनिल काने का ऋणी है,और उनको शत शत नमन करता है।