गुजरात में दूसरी लहर करीबन करीबन खत्म होने को है, ऐसे में आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।जिसमें कुछ बड़े निर्णय लिए गए, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने जानकारी दी।
नितिन पटेल ने पत्रकार परिषद में बताया कि निजी लेबोरेटरी में आरटी पीसीआर टेस्ट अब 700 की बजाय 400 रुपयों में होगा और घर पर टेस्ट करने के 900 रुपए की बजाए 550 रुपये देने होंगे।एयरपोर्ट पर rtpcr टेस्ट के 4000 रुपये लिए जाते थे,जिसे घटाकर 2700 रुपये किए गए हैं।
सीटी स्कैन का चार्ज 3000 से घटाकर 2500 रुपए किया गया है।नितिन पटेल ने यह भी बताया कि तीसरी लहर की तैयारी के भाग रूप जिला स्तर के अस्पतालों में नए 17 सिटी स्कैन मशीन 82.50 करोड़ की लागत से बसाए जाएंगे।गांधीनगर,सोला और वडोदरा गोत्री कॉलेज में यह नए सिटी स्कैन मशीन लगाए जाएंगे।
जिला अस्पतालों में भी सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा के लिए 112 करोड के मशीन गुजरात सरकार खरीदेगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन पर नितिन पटेल ने बताया कि अगले रविवार से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ जिनका बाकी होगा उनको भी वैक्सीन दी जाएगी।
गरीब और कामदार वर्ग के लोगों के लिए पंडित दीनदयाल क्लीनिक की शुरुआत करने का ऐलान भी गुजरात सरकार ने किया है। जिसमें सामान्य बीमारी की दवाइयां कामदारों को निशुल्क दी जाएगी ।यह क्लीनिक शाम के वक्त चलाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा कामदार इसका लाभ ले सके।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी