CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Tuesday, December 3   6:00:31

विश्व फलक पर पहले ही दिन छाई RRR,1 दिन में कमाए 223 करोड़

26 March 2022

एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हुई तो फैंस की भीड़ थिएटर के बाहर खूब दिख रही है। फिल्म को लेकर जो फैंस में क्रेज है उसका प्रूफ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई करनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं फिल्म ने तो पहले ही दिन अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने नंबर 1 ओपनर का खिताब खुद जीतकर बाहुबली 2 को भी पीछे कर दिया है। मतलब की राजामौली ने खुद ही अपनी फिल्म को मात देकर दूसरी फिल्म को नंबर 1 बना दिया है। दरअसल, आरआरआर ने वर्ल्डवाइड पहले दिन ही 223 करोड़ की कमाई कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी खुद दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आरआरआर ने पहले ही दिन रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म ने बाहुबली 2 को भी पछाड़ दिया है। आरआरआर अब इंडियन सिनेमा की नंबर 1 ओपनर फिल्म है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 223 करोड़ की कमाई कर ली है. एस एस राजामौली खुद से कम्पेयर कर रहे हैं। आरआरआर का ऑफिशयल पोस्टर।’


तरण ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने हर राज्य के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है, ‘आंध्र प्रदेश में फिल्म ने 75 करोड़, निजाम में 27.5 करोड़, कर्नाटक में 14.5 करोड़, तमिलनाडु में 10 करोड़, केरल में 4 करोड़, नॉर्थ इंडिया में 25 करोड़। तो इस हिसाब से फिल्म ने भारत में टोटल 156 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं भारत के बाहर फिल्म ने यूएसए में 42 करोड़, नॉन यूएस में 25 करोड़ कमाई के साथ पूरे वर्ल्ड में फिल्म ने 223 करोड़ की कमाई कर ली है।’

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ने ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी जबरदस्त कमाई की है। बता दें कि फिल्म1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है जिसमें 2 प्रसिद्ध क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के बारे में बताया गया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण लीड रोल में हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन का फिल्म में कैमियो है। राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने फिल्म को लेकर खूब प्रमोशन किया है। तीनों कई राज्य में फिल्म को प्रमोट करने गए। इतना ही नहीं ये पहली फिल्म है जिसका स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में भी प्रमोशन हुआ है।