साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर और उप कप्तान रोहित शर्मा हाथ में लगी चोट के कारण सीरीज के तीनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। BCCI ने बताया कि रोहित को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी।
दर्द से कराहते नजर आए रोहित
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रैक्टिस सेशन में पहले अजिंक्य रहाणे ने 45 मिनट तक बल्लेबाजी की। रहाणे के बाद रोहित शर्मा अभ्यास करने आए। इस दौरान उनके ग्लव्स पर गेंद लग गई। उसके बाद वो दर्द से कराहते हुए नजर आए और कुछ देर तक नर्वस दिखाई दिए।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हो रही थी। ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।
![](https://www.vnmtvnews.com/wp-content/uploads/87697419-400x400-1.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी