ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए। ये रामकथा ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। सुनक ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन इस कार्यक्रम के संयोग को भी रेखांकित किया।
रामकथा में जुटी भीड़ के सामने सुनक ने कहा कि वे PM नहीं बल्कि एक हिंदू के तौर पर कथा में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा भी लगाया। ऋषि सुनक ने कहा- मेरे लिए धर्म बहुत व्यक्तिगत है। यह जीवन के हर पहलू में मुझे रास्ता दिखाता है। प्रधानमंत्री होना एक सम्मान की बात है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है। यहां आपको कठिन फैसले लेने होते हैं।
इसके साथ ही सुनका ने एक वाक्या साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 2020 में पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश चांसलर होते हुए अपने आधिकारिक आवास 11 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली के दिन पहली बार दिया जलाया था।

More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर