13-06-2023, Tuesday
मई में 4.25% पर पहुंची महंगाई दर
खाने-पीने के सामान की कीमतें घटने का असर
देश में फुटकर महंगाई दर मई में घटकर 4.25% पर आ गई। यह 25 महीनों में महंगाई का सबसे निचला स्तर है। अप्रैल 2021 में महंगाई 4.23% थी। खाने-पीने की चीजों के दाम में गिरावट की वजह से महंगाई में कमी आई है।
ग्रामीण महंगाई दर 4.68% से घटकर 4.17% पर आ गई है। वहीं, शहरी महंगाई दर 4.85% से घटकर 4.27% पर आ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत है। अगर मानसून अच्छा रहता है तो महंगाई को कंट्रोल रखने में काफी मदद मिलेगी।

More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता