CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Friday, March 14   4:05:09

सितंबर में खुदरा महंगाई 3 महीने के निचले स्तर पर

सितंबर में खुदरा महंगाई दर पिछले 3 महीने में सबसे कम दर्ज की गई। इस दौरान ये आंकड़ा 5.02% रहा। इससे पहले अगस्त में महंगाई दर 6.83% और जुलाई में 7.44% थी। सितंबर में खाने-पीने की चीजें और सब्जियों के दाम कम होने के चलते इसमें गिरावट आई है। इस दौरान दूध, दाल और फ्यूल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है।