24 Mar. Vadodara: देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। जिस तरह की स्थिति पिछली साल कोरोना आने पर बनी थी, ठीक कुछ-कुछ वैसी ही स्थिति अब फिर बनने लगी है। पिछले साल 23 मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लागू है। इसे अब फिर बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। यानी, 30 अप्रैल तक इंटरनेशनल उड़ानों के भारत आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।
हालांकि, ये प्रतिबंध कार्गो विमान और DGCA से एप्रूव्ड फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा DCGA ने अपने बयान में ये भी कहा है कि केस-टू-केस बेसिस पर कुछ चुनिंदा रूट्स पर इंटरनेशनल उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग