24 Mar. Vadodara: देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। जिस तरह की स्थिति पिछली साल कोरोना आने पर बनी थी, ठीक कुछ-कुछ वैसी ही स्थिति अब फिर बनने लगी है। पिछले साल 23 मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लागू है। इसे अब फिर बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। यानी, 30 अप्रैल तक इंटरनेशनल उड़ानों के भारत आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।
हालांकि, ये प्रतिबंध कार्गो विमान और DGCA से एप्रूव्ड फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा DCGA ने अपने बयान में ये भी कहा है कि केस-टू-केस बेसिस पर कुछ चुनिंदा रूट्स पर इंटरनेशनल उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है।
More Stories
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम