गुजरात के वडोदरा में 24 घंटे लगातार बारिश होने की वजह से बड़ोदरा के कई विस्तारों में जल भराव की समस्या देखी गई। कई विस्तार में सड़को पर पानी भरा वहीं कई लोगों के घरों और दुकानों में भी जल भराव से काफी नुकसान लोगों को उठाना पड़ा।
दभोई, सोमा तालाब, के विस्तारों में बारिश थमने के बाद भी पानी नहीं उतरा है जिससे कान्हा हाइट्स, जलाराम सोसाइटी जैसे विस्तारो के स्थानीय निवासियों ने सरकार पर कई सवाल उठाए है।
वही, अकोटा के देवपुरा में भी जलभराव के चलते लोगों का रेस्क्यू किया गया। सुबह 6 बजे से फायर ब्रिगेड की टीम ने काम जारी कर 9 से 15 लोगों का रेस्क्यू किया।
वडोदरा शहर के साथ-साथ जिले में भी बारिश से स्थिति बदहाल हो रही है। आजवा डेम 211 फीट के स्तर से ऊपर भर गया है ऐसे में आजवा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ने से सावली के पिलोल अलिंद्रा दरजीपुरा खोखर गांव में पानी भर गया है।
सावली के पिलोल में कमर तक पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है, कई गांव पुर के पूरे पानी में डूब गए हैं और उनसे संपर्क भी टूट गया है। विश्वामित्री का पानी भर जाने से मगरमच्छ,जहरीले सांपों के उपद्रव से लोगों में डर का भी माहौल है। आज भी भारी बरसात के अनुमान के चलते लोगों में दहशत देखने मिल रही है। विश्वामित्रि नदी के पानी सावली के गांव में भर जाने से लोग परेशान है और प्रशासन से राहत मांग रहे हैं।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!