01-05-2023, Monday
जेद्दाह से रवाना हुई एयरफोर्स की 9वीं फ्लाइट
सूडान में जारी लड़ाई के बीच अब तक 16 बैच में 3000 भारतीयों को निकाला जा चुका है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा- IAF C-130J फ्लाइट ने 16वें बैच को लेकर सूडान पोर्ट से उड़ान भरी। इस फ्लाइट में सवार 122 यात्री जेद्दा के रास्ते में हैं। लगभग 3000 लोग अब ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान छोड़ चुके हैं।वहीं, 9वीं आउटबाउंड फ्लाइट जेद्दाह से रवाना हुई। इस फ्लाइट में सवार 186 यात्री कोच्चि के लिए रवाना हुए।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!