CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   4:32:09
Bollywood gupshup

शाहरुख खान की बादशाहत बरकरार,”जवान” फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कलेक्शन

शाहरुख खान की बादशाहत कायम है।पठान के बाद अब जवान फिल्म ने बंपर कमाई की है।

शाहरुख खान की फिल्म जवान ओपनिंग टॉप 5 फिल्मों में सबसे ऊपर रही है ।उसने अपनी ही फिल्म पठान के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 70 करोड़ की कमाई की है।वही विश्व में आज 129 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक कलेक्शन हुआ है। आज पहले दिन जिन थिएटर्स में फिल्म जवान लगी,हाउस फुल रहे। शाहरुख खान ने यह दूसरी बंपर हिट फिल्म दी है ।इसके पहले पठान ने भी रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी।

फिल्म जवान के साथ अब दर्शकों में एक बार फिर किंग खान का जादू छा गया है ।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी जगह आज का दिन जवान के नाम रहा। श्रीनगर का एकमात्र मल्टीप्लेक्स थिएटर हाउस फुल रहा। लोगों ने जवान फिल्म के पोस्टर के साथ फोटो भी खिंचवाए।जवान फिल्म के थीम को युवा फॉलो कर रहे हैं।कई जगह फिल्म देखने के बाद फैंस ने जश्न मनाया।

जवान फिल्म का जादू देखकर एस एस राजामौली आश्चर्यचकित है ।उन्होंने शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा। यूं आज का दिन किंग खान की फिल्मी बादशाहत के नाम रहा।