अहमदाबाद क्राइम ब्रांच अब स्वीटी पटेल मामले की जांच कर रही है, जो पूरे राज्य में कोहराम मचा रहा है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी समेत टीम आज जांच के लिए वडोदरा पहुंची. कर्जन स्थित पीआई अजय देसाई के आवास और दहेज के अटाली गांव, जहां मानव अवशेष मिले थे, दोनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हड्डियां (दहेज के अटाली गांव) जगह से मिली हैं। जगह की जांच और कमीशनिंग भी की गई है। कल फॉरेंसिक रिपोर्ट की जांच की जाएगी। इस मामले के सभी जरूरी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।स्वीटी पटेल के लापता होने के मामले में पुलिस ने उसके पति अजय देसाई का पॉलीग्राफ टेस्ट और नारकोटेस्ट टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पर सबकी नजर है। साथ ही, इस मामले में दहेज के अटाली गांव से निष्कर्षों की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण भेजे गए हैं। हालांकि ये सभी फॉरेंसिक रिपोर्ट इस मामले में अहम साबित होंगी।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग