गुजरात में बरसात की कमी के चलते लोगों में चिंता का माहौल था, लेकिन मंगलवार को 155 तालुका में बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली है।आने वाले 5 साल दिनों तक भारी बरसात का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। जिसमें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के समुद्र किनारे पर मध्यम से भारी बरसात के आसार नजर आए हैं।दक्षिण गुजरात के उमरगांव में 16 घंटे में 12 इंच बरसात होने से उमरगांव जलमग्न हो गया है। वापी में 6 इंच तो कपराड़ा में 3 इंच बारिश हुई है। उत्तर गुजरात के 20 तालुका में 27 दिन बाद 3 इंच बारिश हुई है, जिससे बर्बाद हो रही फसल को नया जीवन मिला है।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान