29-07-2023
स्टार (*) चिन्ह वाले सभी करेंसी नोट पूरी तरह से असली हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि ये नोट किसी भी अन्य कानूनी नोट की तरह ही वैध हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जो दावे किए जा रहे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्टॉर चिन्ह वाले 500 रुपए के नोट वैध नहीं हैं। RBI ने बताया कि उन नोटों पर स्टार चिन्ह होता है, जिन्हें रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया हो।
RBI 100 नोटों की एक गड्डी को प्रिंट करता है। जब भी किसी गड्डी में से कुछ नोट सही से प्रिंट नहीं होते हैं तो उन नोटों को बदलते हुए स्टार चिन्ह वाले नोट जारी करता है। इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की होती है।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी