CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 11   8:52:53

Ravindra Jadeja ने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को किया ख़ारिज, जानें ये क्या बोल गए जडेजा

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रविंद्रसिंह जाडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जाडेजा द्वारा उसकी बीवी रीवाबा जाडेजा के ऊपर गंभीर आरोप लगाने की खबर सामने आ रही है। उसका जवाब देते हुए रविंद्र जाडेजा ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने अपनी पत्नी के ऊपर लगाए सारे आरोप खारिज कर दिए।

अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने एक इंटरव्यू में अपनी बहु के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि “वह मेरा बेटा है, और इससे मेरा दिल जलता है। काश मैंने उसकी शादी ही नहीं करवाई होती। अच्छा होता अगर वह क्रिकेटर न बनता। ऐसे में हमें ये सब नहीं झेलना पड़ता।” आगे उन्होंने रीवाबा के ऊपर घर तोड़ने के आरोप लगाए और कहा कि वह बस उनके बेटे के पैसों के पीछे पड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि रीवाबा ने शादी के बाद कहा कि 3 महीने के अंदर-अंदर प्रॉपर्टी उसको ट्रांसफर करने की बात की। आगे वे बोले कि “वह अभी जामनगर में अकेले रहते हैं; न तो वह अपने बेटे को बुलाते है और न ही बेटा उसे बुलाता है। हमने पांच साल में अपनी पोती का चेहरा भी नहीं देखा है.’ रवीन्द्र के ससुराल वाले सब कुछ संभालते हैं। वे हर चीज में दखल देते हैं. वे अब मौज-मस्ती कर रहे हैं क्योंकि उन्हें एक बैंक मिल गया है।”

इसी का जवाब देते हुए रविंद्र सिंह जाडेजा ने X पर ट्वीट करके कहा कि “दिव्यभास्कर को दिए गए बकवास इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं। यह एक तरफ कही गई बातें हैं। जिसे मैं अस्वीकार करता हूँ। मेरी धर्मपत्नी की छवि को ख़राब करने के प्रयास वास्तव में निंदनीय और अशोभनीय हैं। मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है जो तब तक ठीक है जब तक मैं इसे सार्वजनिक रूप से न कहूं।”

कहा जा रहा है कि शादी के बाद रिवाबा ने होटल अपने नाम करना चाहा था, इसी बात से रिश्ते खराब हुए थे। यह भी कहा जा रहा है कि पिछले 10 साल से अनिरुद्ध सिंह जडेजा अकेले एक 2 bhk फ्लैट में रह रहे हैं।