गुजरात के वडोदरा के वड़ताल का स्वामीनारायण संप्रदाय फिर एक बार विवादों में आया है। संप्रदाय के कोठारी स्वामी के रूप में कार्यरत जगत पवन स्वामी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज हुई है।
यह बात 2016 में की है जब 14 साल की नाबालिग पर स्वामीनारायण मंदिर के कोठारी स्वामी ने दुष्कर्म किया था, उस वक्त नाबालिक की बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था लेकिन घटना के 8 साल बाद 22 साल की पीड़िता ने वाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जगत पावन स्वामी के पास से उनकी न्यूड फोटो और वीडियो वापस लेने की भी मांग की है।
इसके साथ ही पीड़िता ने जगतपावन स्वामी को कड़ी सजा देने की भी मांग की है। जगतपावन स्वामी वर्तमान में वडताल में रहते हैं। जब लड़की से पूछा गया कि इस कृत्य में कौन शामिल था, तो उसने एचपी स्वामी, केपी स्वामी और जेपी स्वामी का नाम बताया।

More Stories
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज
सिर्फ 39 रुपये में बदली किस्मत , यूपी के मंगल सरोज बने रातों रात 4 करोड़ के मालिक ; जानिए कैसे एक ऐप ने पलटी उनकी जिंदगी
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल