T-Series के मालिक और देश के जानेमाने प्रड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ एक लड़की ने रेप का मामला Rape Case दर्ज करवाया है। मुंबई के डीएन नगर पुलिस थाने में लड़की की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। 30 साल की लड़की का आरोप है कि भूषण कुमार ने टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलवाने का लालच देकर उसका बलात्कार किया। हालांकि, इस मामले में अभी तक भूषण कुमार या टी-सीरीज की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
भूषण कुमार, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे हैं। वह ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर दिव्या खोसला कुमार के पति हैं। भूषण कुमार पर रेप के संगीन आरोप लगाने वाली लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि काम दिलाने के नाम पर भूषण कुमार ने साल 2017 से लेकर अगस्त 2020 तक उसके साथ तीन अलग-अलग जगहों पर रेप किया।
यही नहीं, लड़की ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी कि यदि वह इसके खिलाफ जाती है कि उसके वीडियोज और फोटोज लीक कर दिए जाएंगे।
More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!