T-Series के मालिक और देश के जानेमाने प्रड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ एक लड़की ने रेप का मामला Rape Case दर्ज करवाया है। मुंबई के डीएन नगर पुलिस थाने में लड़की की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। 30 साल की लड़की का आरोप है कि भूषण कुमार ने टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलवाने का लालच देकर उसका बलात्कार किया। हालांकि, इस मामले में अभी तक भूषण कुमार या टी-सीरीज की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
भूषण कुमार, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे हैं। वह ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर दिव्या खोसला कुमार के पति हैं। भूषण कुमार पर रेप के संगीन आरोप लगाने वाली लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि काम दिलाने के नाम पर भूषण कुमार ने साल 2017 से लेकर अगस्त 2020 तक उसके साथ तीन अलग-अलग जगहों पर रेप किया।
यही नहीं, लड़की ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी कि यदि वह इसके खिलाफ जाती है कि उसके वीडियोज और फोटोज लीक कर दिए जाएंगे।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में