23-03-2023, Thursday
देश के कई हिस्सों में आज रमजान का चांद दिखा और कल से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा। वैसे आज गुरूवार से ही रमजान का रोजा रखा जाने वाला था लेकिन बुधवार को चांद का दीदार नहीं होने की वजह से आज रोजा नहीं रखा गया, लेकिन चांद का दीदार हो जाने से अब कल से रोजा रखा जाएगा।
रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है। इसे पाक और अल्लाह की इबादत का महीना कहा जाता है।रमजान में सभी मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं।रोजा में केवल उपवास ही नहीं होता बल्कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समय इबादत की जाती है और दिल, दिमाग, शरीर सभी को पाक रखा जाता है।इस साल रमजान महीने की शुरुआत 23 मार्च से होगी और पहला रोजा 24 मार्च को रखा जाएगा। 22 मार्च को चांद नजर नहीं आने के कारण प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं की ओर से ऐलान किया गया कि, जुम्मा के दिन से रोजे की शुरुआत होगी और पहली रमानुकूल मुबारक 24 मार्च को होगी।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
अमेरिका में ट्रंप की वापसी: बिटकॉइन चमकेगा, शेयर बाजार पर रोक, जानिए ब्रोकरेज संस्थाओं का अनुमान