20-06-2023, Tuesday
भद्दे डायलॉग्स रामायण का अपमान : प्रेम सागर
क्रिएटिविटी के नाम पर लिमिट क्रॉस की : प्रेम सागर
16 जून को रिलीज फिल्म आदिपुरुष ने तीन दिन में बॉक्सऑफिस पर भले ही 340 करोड़ की कमाई कर बंपर शुरुआत की है, लेकिन खराब VFX और डायलॉग्स के चलते फ़िल्म विवादों में है। लोग आज भी 36 साल पहले आए माइथोलॉजिकल टीवी शो रामायण की तारीफ कर रहे हैं और आदिपुरुष के मेकर्स को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ रहे हैं।1987 में आई रामायण के निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैंने आदिपुरुष नहीं देखी है, लेकिन इसके टीजर और ट्रेलर को जरूर देखा है। मैं इतना ही कहूंगा कि फिल्म रिलीज के बाद इसके डायलॉग्स के बारे में सुना। लंका लगा दूंगा, जलेगी भी तेरे बाप की…जैसे डायलॉग रामायण की बेइज्जती हैं। मेरी आत्मा रामायण में ऐसे शब्द सुनकर दुखी हो गई। अगर उन्होंने मॉडर्न रामायण बनाई है तो इतनी हद से ज्यादा क्रिएटिव लिबर्टी लेना बिल्कुल सही नहीं है। मेरे पिता जी (रामानंद सागर) ने जब रामायण शो बनाया तो उन्होंने भी काफी क्रिएटिव लिबर्टी ली थी, लेकिन वो कभी अपने दायरे से बाहर नहीं गए।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
“80 की उम्र तक भी काम करना चाहती हूं” – करीना कपूर ने उम्र, फिटनेस और जिंदगी को लेकर खोले कई राज
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान