CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Saturday, February 22   9:12:56
rakhi sawant

‘India’s Got Latent’ विवाद में फंसी राखी सावंत, महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब

‘India’s Got Latent’ Controversy: महाराष्ट्र साइबर सेल ने अभिनेत्री राखी सावंत को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो से जुड़े विवादित बयान के मामले में 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया है। यह मामला यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया द्वारा शो में दिए गए विवादास्पद बयान से जुड़ा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में कुछ विवादास्पद टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते साइबर सेल ने जांच शुरू की है। हालांकि, जिस एपिसोड में रणवीर अल्लाबादिया ने यह बयान दिया, उसमें राखी सावंत पैनल का हिस्सा नहीं थीं। लेकिन राखी सावंत इससे पहले इसी शो के एक अन्य एपिसोड में बतौर मेहमान शामिल हो चुकी हैं।

इन सेलेब्रिटीज को भी भेजा गया समन
महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाबादिया को भी 24 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है। इसके अलावा, शो के निर्माता और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना को भी पहले समन भेजा गया था, लेकिन 18 फरवरी को बयान दर्ज कराने में असफल रहने पर उन्हें दोबारा समन जारी किया गया है। उनकी 17 मार्च तक की समय सीमा बढ़ाने की मांग को भी खारिज कर दिया गया है।

क्या कहा अधिकारियों ने?
महाराष्ट्र साइबर सेल के आईजी यशस्वी यादव ने बताया कि “शो के सभी एपिसोड में भूमिका निभाने वाले सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।” अधिकारियों ने शो से जुड़े सभी विवादित वीडियो हटाने और जांच पूरी होने तक शो के अकाउंट को निष्क्रिय करने का निर्देश दिया है। पहले साइबर अधिकारियों ने शो के उस वीडियो को हटाया था, जिससे विवाद शुरू हुआ, इसके बाद समय रैना को मामले से संबंधित सभी सामग्री हटाने का आदेश दिया गया।

आगे क्या होगा?
महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले में सभी संबंधित हस्तियों के बयान दर्ज करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। शो से जुड़े अन्य लोगों को भी जांच में शामिल किया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का क्या परिणाम निकलता है और क्या शो के निर्माताओं व पैनलिस्ट्स पर कोई सख्त कार्रवाई की जाती है।