दिल्ली में किसानों का उग्र आंदोलन चल रहा है, किसान दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें रोकने की कोशिश भी कर रही है, इन सभी घटनाओं के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “देश में बड़ी पूंजीवाद कंपनिया हैं… उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है और इस देश पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में दिक्कते आएंगी ही… अगर उनके(किसान) साथ कोई अन्याय हुआ। सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तो ना वो किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और ना दिल्ली हमसे ज्यादा दूर है…”
राकेश टिकैत ने आगे कहा, “…जब देश का विपक्ष कमजोर होता है तो देश में तानाशाहों का जन्म होता है। सब राजनीतिक पार्टीयां एक हैं। सत्ता वाले भी और विपक्ष वाले भी। ये अपनी सरकार बचाएं… जब देश का राजा ही ये कह रहा है कि हम 400 सीट जीतेंगे तो फिर देश में चुनाव की जरूरत कहां रह गई?… आप इसी चुनाव का नवीकरण कर लीजिए। आप क्यों देश को पागल बना रहे हैं..
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है, “एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, बिजली संशोधन बिल और कर्ज माफी देशभर के किसानों के मुद्दे हैं। कई किसान यूनियन हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं।” …अगर सरकार दिल्ली की ओर मार्च कर रहे इन किसानों के लिए कोई समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं…हम उनके समर्थन में हैं…”
शंभू बॉर्डर पर बवाल, पुलिस-किसानों में झड़प
बता दें कि समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने और किसानों का कर्ज माफ करने समेत 10 से ज्यादा मांगों को लेकर किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस समेत तमाम कोशिशें कर रही है। दिल्ली में घुसने पर अड़े किसान ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली के आसपास की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सिंघु बॉर्डर पर फ्लाईओवर को भी सील कर दिया गया है। मशीनों की मदद से सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों पर आरएएफ तैनात कर दी गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी