21-05-22
झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के बाद अब सीबीआई ने गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी पर शिकंजा कसा है।सीबीआई की टीम ने आईएएस अधिकारी के. राजेश के आवास और ऑफिस पर छापेमारी की है। मामला भ्रष्टाचार और कथित तौर पर रिश्वत लेने से जुड़ा हुआ है। टीम ने उनके कई ठिकानों पर तलाशी ली। के राजेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि कहा कि हाल ही में सीबीआई को शिकायत मिली थी कि जब के राजेश सुरेंद्रनगर जिले के कलेक्टर थे, राजेश ने कथित तौर पर जमीन सौदा और अपात्र व्यक्तियों को हथियार लाइसेंस मंजूर करने में रिश्वत ली थी। सीबीआई ने कहा कि रिश्वत का पैसा सूरत के एक बिचौलिए व्यापारी रफीक मेमन के जरिए उन तक पहुंचता था।
सीबीआई ने यह भी बताया कि टीम ने आईएएस अधिकारी के बिचौलिए के रूप में काम करने वाले मोहम्मद रफीक मेमन को सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मेमन ही उनके लिए रिश्वत के पैसे इकट्ठा करता था।
सौराष्ट्र के एक किसान ने भी एसीबी के सामने एक याचिका दायर कर कहा कि IAS ने उसे हथियार लाइसेंस देने के एवज में तीन लीटर मसाज ऑयल और 5 लाख रुपये भी मांगे थे।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल