15-05-2023, Monday
112 रनों से जीता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
RR ने बनाया IPL हिस्ट्री का तीसरा सबसे छोटा स्कोर
पिछले सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स को इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने होमग्राउंड पर करारी हार झेलनी पड़ी। टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 112 रन से हरा दिया।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान टीम 172 रन का टरगेट चेज करते हुए महज 59 रन पर सिमट गई। यह IPL हिस्ट्री का तीसरा सबसे छोटा इनिंग टोटल है। दूसरा सबसे छोटा स्कोर भी RR के ही नाम है। 2009 में टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब भी बेंगलुरु ने ही टीम को ऑलआउट किया था।लीग के सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड RCB के नाम दर्ज है। बेंगलुरु की टीम 2017 में कोलकाता के खिलाफ 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी।इस जीत से RCB टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। टीम के 12 मैचों के बाद 12 अंक हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!