CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Wednesday, February 12   1:12:36

राजस्थान के राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह हैक कर लिया गया। सुबह 11.28 बजे राज्यपाल के ट्विटर हैंडल से अरबी भाषा में ट्वीट किया गया। साथ में एक इमोटिकॉन भी पोस्ट किया गया है, जिसमें किस ऑफ लव साइन दिखाई दे रहा है। इधर, अकाउंट हैक होने के बाद देर शाम तक रिकवर नहीं हुआ। ट्विटर इंडिया को लिखा भी गया है। बताया जा रहा है अकाउंट हैक करने वाले इंटरनेशनल हैकर है।

जयपुर के मुफ्ती खालिद अयूब मिसबाही से दैनिक भास्कर ने ट्वीट की हिंदी में जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि अरबी में किए गए ट्वीट का मतलब है- ‘गुड मार्निंग, आपके चाचा स्पूकी और हायब्रिड आपको दुआ देते हैं।’राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक होते ही साइबर पुलिस और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गए हैं। राजभवन से भी इसकी शिकायत की गई है। साइबर एक्सपर्ट्स राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में जुटे हैं।