CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   11:38:04

राजस्थान नि:शुल्क बिजली योजना, जानें शर्तें और नियम

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने के लिए बिलिंग माह अप्रैल-2022 में मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना की शुरुआत की गई। इसमें 50 यूनिट बिजली फ्री की गई। अब साल 2023-24 के बजट में माननीय मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक उपभोग करने पर बिजली फ्री कर दी है।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ प्रदेश के सभी 1 करोड़ 24 लाख घरेलू उपभोक्तओं को दिया जाएगा। 100 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले समस्त घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा।

इसके अलावा 200 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले 100 यूनिट्स नि:शुल्क बिजली के साथ 200 यूनिट्स तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और अन्य सभी शुल्क भी माफ किए जाएंगे।

इसके साथ ही सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट्स प्रतिमाह से अधिक उपभोग होने पर भी पहले 100 यूनिट्स बिजली नि:शुल्क दी जाएगी।

योजना की पात्रता

-राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
-सिर्फ घरेलू कनेक्शन पर बिजली बिल में सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
-जिन परिवारों की आय कम है, उन परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
-चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।

Rajasthan Muft Bijli Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?
-सबसे पहले आपको राजस्थान नि:शुल्क बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
-इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
-होम पेज पर आपको आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
-अब आपका आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
-अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान निशुल्क बिजली योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।