CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Monday, November 25   10:00:36
gujarat villages

गुजरात में मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण इलाकों में मचाया हाहाकार, बेकाबू हुए हालात

गुजरात के वड़ोदरा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके के हालत भी बेकाबू नजर आ रहे हैं।

वडोदरा जिला के सावली तालुका के मंजूसर गांव की नवी नगरी में 25 से ज्यादा घरों में बरसाती पानी भर गया है, जिससे यहां के लोगों को स्थानांतरित किया गया है । 25 से ज्यादा घरों में पानी भर जाने से लोगों का घर का सामान पानी में भीग कर खराब हो गया है। गरीब वर्ग के यह लोग आसमान से बरसी इस आफत से परेशान हो गए हैं कई इलाकों में कमर तक पानी भर जाने से 100 से ज्यादा लोगों का स्कूल में स्थानांतरण किया गया है, इन पीड़ितों के लिए स्थानीय अग्रणी विजय सिंह वाघेला ने फूड पैकेट का वितरण कर राहत पहुंचाई है।

सावली के गोठड़ा में भी घुटने तक पानी भर गया है जिससे यहां का जनजीवन तहस-नहस हो गया है। यहां प्रशासन द्वारा कोई राहत सामग्री या रेस्क्यू कार्रवाई नहीं शुरू की गई है जिससे गांव के लोगों में रोष का माहौल भी देखने मिल रहा है।

वडोदरा के ग्रामीण इलाकों की स्थिति तो खराब है ही,शहरी इलाके में भी भारी जल भराव हो गया है। सड़के जैसे की नदी नालों में तब्दील हो गई है। सड़कों पर लहराती हुई यह नदियां जेतलपुर रोड की है। जहां अमूमन रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं लेकिन आज यहां वाहन के बजाय नाव की जरूरत लग रही है

वड़ोदरा की विश्वामित्री नदी आज भयावह जलस्तर से ऊपर बह रही है। 25 फीट से ऊपर बह रही विश्वामित्री नदी का पानी बड़ोदरा के परशुराम भट्टा इलाके में भर गया है। हर बार विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ने से इस इलाके में पानी भर जाता है जो इस बार भी भरने की शुरुआत हो गई है। जिससे पालिका द्वारा यहां के लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है।