देश में वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन अगले साल मार्च तक पटरियों पर दौड़ता नजर आ सकता है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3 अक्टूबर की रात 9:44 पर सोशल मीडिया पर इस ट्रेन के कॉन्सेप्ट की 7 तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही कैप्शन में लिखा- वंदे भारत का स्लीपर वर्जन जल्द ही आ रहा है… 2024 की शुरुआत में।
वर्ल्ड क्लास फीचर वाले एसी-टू और एसी-थ्री टियर कोच में रूफ लाइटिंग और बर्थ में चढ़ने के लिए 5 स्टेप वाली सीढ़ी भी होगी। संभावना है कि अगले साल 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलेंगी।

More Stories
बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए घर में जरूर रखें ये आयुर्वेदिक औषधियां
भारत की मिसाइल ताकत को मिला नया सम्मान: अब UAE भी खरीदेगा ‘आकाश’ रक्षा प्रणाली!
खून का सौदागर तहव्वुर राणा अब भारतीय कानून के कटघरे में….अब नहीं बचेगा 26/11 का गुनहगार!