उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के बाल और दाढ़ी बनाने वाले नाई को कांग्रेस नेता ने खास रिटर्न गिफ्ट भेजा है। राहुल गांधी ने लालगंज निवासी मिथुन बार्बर को एक शैम्पू कुर्सी, दो बाल काटने वाली कुर्सियां और एक इनवर्टर बैटरी उपहार में दी है। इस रिटर्न गिफ्ट को पाकर मिथुन बेहद खुश हैं और राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रामचेत नामक मोची को जूता सिलाई मशीन उपहार में दी थी। रामचेत ने कहा कि राहुल गांधी के दुकान पर आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई और सार्वजनिक तौर पर उनकी तारीफ की।
रायबरेली – राहुल गाँधी ने सैलून संचालक को भेजी सैलून किट। किट में 1 शैम्पू चेयर, 2 हेयर कटिंग चेयर के साथ एक इन्वर्टर बैटरी शामिल। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दिन राहुल गाँधी ने ट्रिम करवाई थी शेव। लालगंज के ब्रजेन्द्र नगर मोहल्ले में है मिथुन का सैलून। pic.twitter.com/0ZqoNjKFop
— Rαhul Yαdav ☄ (@rahulyadavazm) September 13, 2024
नाई को मिला खास तोहफा
रायबरेली के लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में सैलून चलाने वाले मिथुन नाई को राहुल गांधी के नाम से एक पार्सल मिला, जिसमें सैलून से संबंधित सामान था। इससे मिथुन बेहद खुश हुए। 13 मई को राहुल गांधी ने लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा की थी, जिसके बाद लौटते समय उन्होंने मिथुन की दुकान पर रुककर अपने बाल और दाढ़ी कटवाए थे।
चर्चाओं में आया नाई का सैलून
कांग्रेस नेता के बाल और दाढ़ी काटने के बाद मिथुन और उनका सैलून चर्चा में आ गए। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें एक शैम्पू कुर्सी, दो बाल काटने वाली कुर्सियां और एक इनवर्टर बैटरी भेजी, जिससे मिथुन बेहद खुश हुए और राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा, “इतने बड़े नेता से अपने सैलून में बाल कटवाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उनके भेजे गए उपहार से मैं बहुत खुश हूं।”
रामचेत मोची को मिला था खास उपहार
सुल्तानपुर के रामचेत नामक मोची को भी राहुल गांधी ने सरप्राइज दिया था। 26 जुलाई को राहुल गांधी का काफिला रामचेत की दुकान पर रुका था। कोर्ट में पेशी से लौटते समय राहुल गांधी ने रामचेत की छोटी दुकान पर जाकर उनसे मुलाकात की। रामचेत की आर्थिक स्थिति जानने के बाद राहुल ने उन्हें जूता सिलाई की एक मशीन उपहार में दी और अन्य सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया। अब रामचेत की दुकान की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है और उनके काम में भी बढ़ोतरी हो रही है।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे