बॉलीवुड एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा के शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है। आज शनिवार को चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के फंक्शन भी शुरू हो जाएंगे। जहां ये सेरेमनी होगी वह होटल लीला पैलेस का सबसे महंगा रूम है, जिसका किराया 10 लाख रुपए है।
इधर, मेहमानों के आने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो चुका है। कपल के साथ आए कुछ फ्रेंड्स ने इंस्टाग्राम पर जेटी से होटल तक जाते हुए के भी वीडियो शेयर किए हैं। कुछ ने होटल के फोटो शेयर करते हुए वेन्यू की भी तारीफ की है। वहीं, शुक्रवार रात को राजस्थानी कल्चर नाइट का अयोजन किया गया।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!