बॉलीवुड एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा के शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है। आज शनिवार को चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के फंक्शन भी शुरू हो जाएंगे। जहां ये सेरेमनी होगी वह होटल लीला पैलेस का सबसे महंगा रूम है, जिसका किराया 10 लाख रुपए है।
इधर, मेहमानों के आने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो चुका है। कपल के साथ आए कुछ फ्रेंड्स ने इंस्टाग्राम पर जेटी से होटल तक जाते हुए के भी वीडियो शेयर किए हैं। कुछ ने होटल के फोटो शेयर करते हुए वेन्यू की भी तारीफ की है। वहीं, शुक्रवार रात को राजस्थानी कल्चर नाइट का अयोजन किया गया।

More Stories
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप: इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में धरती हिली
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू