ईद मिलादु नबी और गणेश विसर्जन दोनों ही पर्व नजदीक आ रहे हैं ऐसे में हिंदू मुस्लिम कोम के लोगों को शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार को मनाने की अपील खानकाहे रफाईया के रफाई साहब ने की है।
गुजरात के वड़ोदरा में हाल ही में आई बाढ़ के बाद अब वड़ोदरा के लोग बाढ़ से उबरकर स्थिति को सुचारु करने में जुटे हुए हैं, इसी बीच त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है इन दिनों हिंदू समुदाय का गणेश उत्सव चल रहा है, जिसका विसर्जन 17 सितंबर को होगा जबकि ईद मिलादु नबी के जुलूस 16 सितंबर को निकाले जाएंगे, ऐसे में दोनों कॉम के लोगों को त्योहारों को अमन चैन और कौमी एकता के साथ मनाने की अपील दांडिया बाजार के खानकाहे रफाईया के रफाई साहब कामालुद्दीन बावा ने की है।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता