ईद मिलादु नबी और गणेश विसर्जन दोनों ही पर्व नजदीक आ रहे हैं ऐसे में हिंदू मुस्लिम कोम के लोगों को शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार को मनाने की अपील खानकाहे रफाईया के रफाई साहब ने की है।
गुजरात के वड़ोदरा में हाल ही में आई बाढ़ के बाद अब वड़ोदरा के लोग बाढ़ से उबरकर स्थिति को सुचारु करने में जुटे हुए हैं, इसी बीच त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है इन दिनों हिंदू समुदाय का गणेश उत्सव चल रहा है, जिसका विसर्जन 17 सितंबर को होगा जबकि ईद मिलादु नबी के जुलूस 16 सितंबर को निकाले जाएंगे, ऐसे में दोनों कॉम के लोगों को त्योहारों को अमन चैन और कौमी एकता के साथ मनाने की अपील दांडिया बाजार के खानकाहे रफाईया के रफाई साहब कामालुद्दीन बावा ने की है।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी