06-04-2023, Thursday
पंजाब की ओर से शिखर धवन ने खेली बेहतरीन पारी
कप्तान शिखर धवन-प्रभसिमरन सिंह, के बाद नाथन एलिस की, धारदार गेंदबाजी के दम पर,पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में,राजस्थान रॉयल्स पर 11वीं, जीत दर्ज की है। टीम ने 5 रन से, जीत हासिल की। मौजूदा सीजन की बात करें तो, यह टीम की लगातार दूसरी जीत है। टीम ने पहले मैच में, KKR को DLS मैथड से, 7 रन से हराया।गुवाहाटी के मैदान पर,राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने, टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का, फैसला लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट,चेज करते हुए राजस्थान की टीम, 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी।
More Stories
शहीद की पत्नी की पुकार; नफ़रत नहीं, इंसाफ चाहिए ……. पहलगाम हमले में शहीद नरवाल की पत्नी का पहला बड़ा बयान
अरब सागर में गरजे जंगी जहाज़ ,भारतीय नौसेना दुश्मन के होश उड़ाने को तैयार
कला, तकनीक और युवा शक्ति का संगम….. ”WAVES 2025” में गूंजी भारत की आवाज़, पीएम मोदी ने खोला वैश्विक क्रिएटिविटी का द्वार