06-04-2023, Thursday
पंजाब की ओर से शिखर धवन ने खेली बेहतरीन पारी
कप्तान शिखर धवन-प्रभसिमरन सिंह, के बाद नाथन एलिस की, धारदार गेंदबाजी के दम पर,पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में,राजस्थान रॉयल्स पर 11वीं, जीत दर्ज की है। टीम ने 5 रन से, जीत हासिल की। मौजूदा सीजन की बात करें तो, यह टीम की लगातार दूसरी जीत है। टीम ने पहले मैच में, KKR को DLS मैथड से, 7 रन से हराया।गुवाहाटी के मैदान पर,राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने, टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का, फैसला लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट,चेज करते हुए राजस्थान की टीम, 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
पत्नी के झूठे मुकदमों से ऐसे बच सकते हैं, शादी से पहले जरूर करे ये एग्रीमेंट
कोलकाता रेप-मर्डर केस: महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी सेमिनार हॉल में नहीं, कहीं और हुई थी ; CFSL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा