24-06-2023
योगेश्वर बोले- क्या धरने का यही मकसद था?
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले 6 पहलवानों को IOA ने एशियाई खेलों और वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में छूट दी है। इनमें साक्षी, बजरंग और विनेश भी शामिल हैं। इन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मुकाबला खेलना होगा।लेकिन ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने इस छूट पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा की क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था? इस पर विनेश ने कहा कि योगेश्वर पहलवानों को आंदोलन में शामिल होने से रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत जानता है कि वह बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहा है।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े
गुजरात के वासद में महिसागर नदी में नाव पलटने से त्रासदी, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत