24-06-2023
योगेश्वर बोले- क्या धरने का यही मकसद था?
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले 6 पहलवानों को IOA ने एशियाई खेलों और वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में छूट दी है। इनमें साक्षी, बजरंग और विनेश भी शामिल हैं। इन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मुकाबला खेलना होगा।लेकिन ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने इस छूट पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा की क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था? इस पर विनेश ने कहा कि योगेश्वर पहलवानों को आंदोलन में शामिल होने से रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत जानता है कि वह बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहा है।

More Stories
BREAKING NEWS : भारतीय नौसेना का कराची पोर्ट पर ताबड़तोड़ हमला ; पाकिस्तान के आर्थिक और सामरिक ढांचे में भूचाल!
BREAKING NEWS : पाकिस्तान की सेना पर भारत का प्रचंड वार! शहबाज शरीफ के घर के पास धमाका, बंकर में दुबके
भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद! इंडिया गेट को कराया गया खाली