24-06-2023
योगेश्वर बोले- क्या धरने का यही मकसद था?
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले 6 पहलवानों को IOA ने एशियाई खेलों और वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में छूट दी है। इनमें साक्षी, बजरंग और विनेश भी शामिल हैं। इन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मुकाबला खेलना होगा।लेकिन ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने इस छूट पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा की क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था? इस पर विनेश ने कहा कि योगेश्वर पहलवानों को आंदोलन में शामिल होने से रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत जानता है कि वह बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहा है।
More Stories
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी? BCCI और ICC के दबाव से PCB की मुश्किलें बढ़ीं
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बड़ी धमकी, कभी भी राम मंदिर में हो सकता है धमाका!