गुजरात के वड़ोदरा में स्पा की आड़ में विदेशी लड़कियों को देह व्यापार कराने के गोरख धंधे का पर्दाफाश हुआ है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम वडोदरा में पेट्रोलिंग कर रही थी,उस दौरान जेतलपुर रोड पर अमीजारा अपार्टमेंट में Davinci saloon and spa पर छापेमारी की गई, जिसमें मालिक द्वारा अपने निजी मुनाफे के लिए राज्य के बाहर की ओर विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्पा की आड़ में अवैध रूप से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने दो नकली ग्राहक भेज कर यहां छापेमारी की।
मौके से दो थाईलैंड की लड़कियों को मुक्त कराया गया है और स्पा के मैनेजर देवेंद्र वालंद और स्पा मालिक जयदीप पंडित पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
More Stories
केजरीवाल की चुनावी मुहिम पर हमला , AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग
ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी
कॉलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार , CBI ने कहा- आरोपी को फांसी दी जाए।