CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, May 1   12:20:40
Donald Trump

’शायद भारत में किसी और की सरकार बनाना चाहते थे’, अमेरिकी फंडिंग पर ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय चुनावों में अमेरिकी फंडिंग को लेकर पहले की बाइडेन सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मियामी में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, “शायद (पूर्व बाइडेन सरकार) भारत में कोई और सरकार बनाना चाहती थी।” बुधवार (19 फरवरी) को भी ट्रंप ने भारत को फंडिंग देने के फैसले पर सवाल उठाए थे।

ट्रंप ने जताई आशंका, कहा – इस बारे में भारत को बताना चाहिए

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान दर बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर की अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हमें भारत में मतदान दर बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर देने की क्या जरूरत थी? मुझे लगता है कि बाइडेन सरकार चाहती थी कि चुनाव में कोई और जीते। हमें इस बारे में भारत सरकार को बताना चाहिए… यह चौंकाने वाला है।”

हाल ही में एलन मस्क के नेतृत्व वाली DOGE (Department of Government Efficiency) ने खुलासा किया कि अमेरिका की सहायता एजेंसी USAID ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर का फंड दिया था।

बाइडेन सरकार की फंडिंग पर ट्रंप ने उठाए सवाल

बुधवार (19 फरवरी) को भी ट्रंप ने भारत में मतदान दर बढ़ाने के लिए अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था, “हम भारत को 2.1 करोड़ डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास पहले से ही काफी पैसा है। वे सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक हैं। हम उनके बाजार में अपने सामान को भेजने के लिए संघर्ष करते हैं क्योंकि उनका टैरिफ अधिक है। मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का सम्मान करता हूं, लेकिन भारत के चुनावों में 2.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग का क्या मतलब है? और इससे मतदान प्रतिशत पर क्या असर पड़ेगा?”

DOGE अमेरिका की आधिकारिक फंडिंग पर लगा रहा है रोक

DOGE वर्तमान में अमेरिकी सरकार द्वारा दी जाने वाली आधिकारिक फंडिंग पर रोक लगाने का काम कर रहा है। ट्रंप प्रशासन ने संघीय खर्च में कटौती के उद्देश्य से इस विभाग की स्थापना की थी। DOGE ने यह भी बताया कि पिछले साल बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार बनी। अमेरिका ने बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिरता मजबूत करने के नाम पर फंडिंग की थी, लेकिन अब वहां अस्थिरता बढ़ रही है और अमेरिका पर आरोप लग रहे हैं कि उसने शेख हसीना सरकार को गिराने के लिए डीप स्टेट के माध्यम से समर्थन दिया।

मियामी में हुए ट्रंप के कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि अमेरिका जैव विविधता संरक्षण के नाम पर नेपाल को भी 3.9 करोड़ डॉलर की फंडिंग दे रहा है।