लोकसभा चुनाव 2024 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं। इसके चलते सारे नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कोई राजस्थान जाकर रैली कर रहा है तो कोई बंगाल। कांग्रेस पार्टी भी अपनी ओर से चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि यह सफल होते नज़र नहीं आ रहे हैं।
कांग्रेस की इसी डूबती नैया को पार लगाने के लिए राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी भी चुनावी मैदान में लगातार प्रचार कर रही है। इस वक्त वह उत्तराखंड पहुंची हुई है। वहीं पर उन्होनें रामनगर में जनसभा को संबोधित किया था।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ”हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया। ये मेरे परिवार को कितनी भी गालियां दें, मेरे शहीद पिता का अपमान करें, लेकिन हम चुप रहते हैं, क्योंकि ये हमारे संघर्ष को नहीं समझते। हम चुप रहते हैं, क्योंकि इस देश के लिए आस्था और सच्ची श्रद्धा हमारे दिल में है। हमारी सरकार आई तो अग्रिवीर योजना को खत्म करेंगे।”
साथ ही उन्होनें पिछले 10 साल से शासन कर रही मोदी सरकार पर भी तंज कसा। उन्होनें कहा कि “आपके जीवन का अनुभव ही सच्चाई है। बाकी, कुछ भी सच्चाई नहीं है। सच्चाई यह है कि खुद को ईमानदार बोलकर भ्रष्ट साबित हुए। इसलिए अपने अनुभव पर उतरिए। असलियत को समझिए। जो नेता आपके सामने हैं, जो धर्म का इस्तेमाल करते हैं वोट लेने के लिए उनको समझिए। अब बार-बार मोदी सरकार नहीं चलेगी। इस बार जनता की सरकार बननी चाहिए। इस बार बेरोजगार नौजवान की सरकार बननी चाहिए। ऐसी सरकार बननी चाहिए, जिसके लिए आप सर्वोपरि हैं।”
उन्होनें यह सब बातें सीधा सीधा मोदी सरकार और उनकी अभी तक के शासन पर निशाना साधते हुए कही हैं।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे