‘यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही सरकार, जहां हिंसा हुई वहां रद्द हो चुनाव’
यूपी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन लखीमपुर खीरी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा और महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर उन्होंने सरकार को जमकर घेरा। प्रियंका ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को एक न एक दिन पर्चा भरने का मौका जरूर दिया जाएगा। चुनाव के दौरान महिला अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाई। ऐसी स्थिति हो गई है कि महिला नामांकन भरने जाए और उसकी पिटाई कर दी जाती है, ये लोकतंत्र नहीं है। हिंसा के पीछे जो भी अधिकारी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
चुनाव रद्द करने की मांग
प्रियंका ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मौन है। उन्होंने कहा कि जिन जग पर हिंसा हुई हैं, वहां चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव होने चाहिए। प्रियंका ने कहा कि चुनाव के दौरान सब कुछ दिख रहा था कि कैसे पुलिस वाले कुछ कर नहीं रहे थे। यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला