21 Jan. Vadodara: भारत में 2 टीकों को आपातकालीन मंज़ूरी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जनवरी को देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज़ भी कर दिया था। जिसमें सबसे पहले वैक्सीन उन लोगों को दी गयी जो स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं। इस फेज़ को फेज़ 1 कहा गया है। लेकिन अब फेज़ 2 शुरू होने की तैयारी में है। इस फेज़ में 50 साल से ज़्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जानी है। लेकिन इस फेज़ की ख़ास बात यह रहेगी की प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेतागण को भी टीका लगाया जायेगा।
दरहसल, कोरोना वैक्सीन और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कई दिनों से सवाल उठ रहे थे, ‘जब दूसरे देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति टीका लगवा रहे हैं तो भारत के प्रधानमंत्री क्यों पहले खुद टीका नहीं लगवा रहे हैं।’ वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष भी जमकर राजनीति कर रहा है। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी को भी टीका लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्रियों और सांसदों को वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि ये मालूम नहीं है कि दूसरा फेज़ कब शुरू किया जाएगा।
देश के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज़ करते वक़्त प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था की “आपको किसी तरह के प्रोपेगैंडा या दुष्प्रचार से बचकर रहना है। हमारे वैज्ञानिकों की दुनिया में बहुत विश्वसनीयता है। हमने यह विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है। आपको बहुत गर्व होगा कि दुनिया में जितने बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगते हैं उनमें से 60% भारत में ही बनते हैं।”
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार