02-10-2023
मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे पर पहुंचे।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के रूप में मंच तक पहुंचे। वे खुली जीप में सवार हुए। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार का परिणाम है। आज मध्यप्रदेश के लोगों का भरोसा डबल इंजन वाली सरकार पर है। बीते सालों में हमारी सरकार मध्यप्रदेश को बीमारू राज्यों से देश के टॉप टेन राज्यों में ले आई है। यहां से हमारा लक्ष्य एमपी को देश के टॉप तीन राज्यों में ले जाने का है। आपका एक वोट मध्यप्रदेश को टॉप थ्री में पहुंचाएगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल