राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्थित सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि कर विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सुबह 8 बजे नर्मदा जिले के केवडिया के स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर पहुंचे। उन्होंने यहां लौह पुरूष और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटेल की यहां 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में ही राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर लोह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां लोगों को एकता की शपथ दिलाते हुए कहा- मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने केवडिया के एकता नगर में विकास और पर्यटन से जुड़े 196 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया। इसमें 30 ई-बस, सिटी गैस की फैसिलिटी और गोल्फ कार्ट्स का इनॉगरेशन शामिल रहे। पीएम ने एक विजिटर्स सेंटर का भी उद्घाटन कियक। यहां फूड कोर्ट, रेस्टॉरेंट और एंटरटेनमेंट के लिए कई फैसिलिटीज तैयार की गई हैं। साथ ही ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी कमलम पार्क का भी उद्घाटन किया गयव और केवडिया में ट्रॉमा सेंटर और एक सौर पैनल के साथ उप-जिला अस्पताल की आधारशिला भी रखी गई।
परेड के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत के लोगों ने अब गुलामी की मानसिकता को तोड़कर आगे बढ़ने का संकल्प ले लिया है। राष्ट्रध्वज के आगे लगे गुलामी के निशानों को हटा दिया है। आज ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जो भारत हासिल न कर सके। ऐसा कोई संकल्प नहीं है, जो हम भारतवासी मिलकर सिद्ध न कर सकें। बीते 9 वर्षों में देश ने देखा है कि जब सबका प्रयास होता है, तो असंभव कुछ भी नहीं होता है
More Stories
Maharashtra Elections 2024: ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन? फडणवीस, शिंदे या पवार?
iPhone 15 Pro Max पर हजारों का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा नया ऑफर, एक क्लिक में देखें Details-
रिजल्ट से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’